Profile of Dr. Inder Singh Thakur
डॉ . इन्द्र सिंह ठाकुर
मातृनाम - श्रीमती दमेश्वरी देवी , पितृनाम श्री लेद राम
जन्म तिथि ....26. 06. 1973.
शैक्षणिक योग्यता ---------
1. दसवीं ,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ,धर्मशाला , 1989 .
2. जमा दो,( भाषा – निष्णात ), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , ज्ञान पथ ,शिमला .5 , 1991
3. बी .ए.(आनर्ज विद क्लासिक ) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , ज्ञान पथ , शिमला. 5 . 1994 . 4. परास्नातक , हिंदी , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , ज्ञान पथ , शिमला. 5 ,1997 .
5. एम.फिल्.,हिंदी ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,कुरुक्षेत्र, 1999 – 2000 .
6. पी - एच. डी. ,हिंदी , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ,ज्ञान पथ , शिमला. 5 , 2005 .
7. डी . लिट् , 2019 विक्रमशीला विद्यापीठ |
हिन्दी कविता के विविध आयाम |
विशेष अध्ययन :- आधुनिक कविता / उत्तर आधुनिकता और आज की कविता |
हिन्दी भाषा और साहित्य का इतिहास विषय पर स्वतन्त्र रूप से शोधकार्य |
अध्यापन अनुभव :-
लगभग 20 वर्षों से राजकीय महाविद्यालयों में अध्यापन और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय , संजौली , शिमला -6 , स. प्रोफ़ेसर , के पद पर कार्यरत्त |
विषय...हिंदी भाषा और साहित्य |
प्रकाशित पुस्तकें :-
1 आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री के साहित्य में संवेदना और शिल्प का स्वरूप
2 आठवें दशक की हिंदी कविता में सामाजिक चेतना (आलोचना )
3 कँवर दिनेश सिंह के काव्य में मनोंभाव – चित्रण (आलोचना )
4 कागज़ में एक कलम रहती है ( काव्य – संग्रह )
5 शिखर में एक आवाज़ ( काव्य - संग्रह )
6 सागर में एक बूँद ( शोध –परक, ग्रन्थ )
7 आधुनिक कविता के विविध आयाम (आलोचना )
8 कवि सांसद अटल का अटल व्यक्तित्व ( जीवन परक ग्रन्थ )
9 तुम ही तो थे ( काव्य - संग्रह )
10 साहित्य चिंतन – भाग एक ( पाठ्य - पुस्तक )
11 .हिंदी साहित्य का इतिहास भाग –एक ( पाठ्य - पुस्तक )
12 . हिंदी साहित्य का इतिहास भाग –दो ( पाठ्य – पुस्तक )
13 . अटल बिहारी वाजपेयी की कवितायें संवेदना और शिल्प ( आलोचना )
14 .आधुनिक कविता के विविध आयाम ( भाग – दो )
15 . साहित्य चिंतन भाग – दो ( पाठ्य पुस्तक )
16 . साहित्य चिंतन – भाग दो ( पाठ्य पुस्तक )
17 . भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी ( जीवनीपरक पुस्तक )
18 . अटल बिहारी वाजपेयी की समस्त कविताएं ( सम्पादन )
19 . आध्यात्मिक चिन्तक आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री ( शोधपरक )
20 . हिन्दी साहित्य का नवीन इतिहास ( पाठ्यक्रम आधारित )
21 . हिन्दी व्याकरण और सम्प्रेषण ( पाठ्यक्रम आधारित )
22 काव्य यात्रा के यायावर – भारत रत्न कवि राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी
23 विचार शब्द के आर – पार ( आलोचना )
24 बात ज़िंदगी की ( काव्य संग्रह )
25 आधुनिक कविता के विविध आयाम – अज्ञेय से धूमिल तक |
26 मध्यकालीन हिन्दी कविता ( सम्पादित )
27 भारतीय संस्कृति के पोषक – आचार्य विष्णु कान्त शास्त्री |
28 भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी की कालजयी कवितायें |
अन्य ग्रन्थ :-
1 . अस्सी के बाद की कविता और उत्तर आधुनिकता (आलोचना )
2 . भारतेन्दु से लेकर अज्ञेय तक (आलोचना )
3. जज़्बात (काव्य – संग्रह )
4. अंतर्मन की आवाज़ (काव्य –संग्रह )
5. कॉफी हाउस (उपन्यास)
6. इक्कीसवीं सदी की हिन्दी कविता
7. अरुण सतसई के विविध रंग ( आलोचना )
8. एक तीसरा अट्ठारहवां दिन ( उपन्यास )
शब्द – कोश :-
1. हिंदी – हिंदी शब्द कोश (सम्पादित )
पुस्तक समीक्षा :-
1 . सैरेंध्री ( उपन्यास ) नरेन्द्र कोहली .
2. जीवन पथ पर चलते – चलते ( काव्य – संग्रह ) विष्णुकांत शास्त्री .
3 . उदयाचल ( काव्य – संग्रह ) कँवर दिनेश सिंह .
4 . पच्चीस साल की लड़की ( कहानी – संग्रह ) ममता कालिया .
5 . धूप दोपहरी ( काव्य - संग्रह ) कँवर दिनेश सिंह .
6 . मैं खुशबू बनकर लौटूंगी ( काव्य - संग्रह ) विनोद कालरा .
7 . मार्था का देश ( कहानी - संग्रह ) राजी सेठ .
8 . साठ वर्ष सौ रंग ( काव्य – संग्रह ) डॉ. केशव देव शर्मा .
9 . पूत अनोखो जायो ( उपन्यास ) नरेन्द्र कोहली .
10.वसुदेव ( उपन्यास ) नरेन्द्र कोहली
11 . द व्हाईट टाईगर ( उपन्यास ) अरविन्द अडिगा
12. उत्तर आधुनिक युग में पौराणिक उपन्यास “ प्रतिशोध की प्रासंगिकता ’’
13. सतसई परम्परा में अरुण सतसई |
14. समालोचक हेमराज कौशिक का लेखकीय कर्म |
15 आलोचना में शब्द साधना के पर्याय – हेमराज कौशिक |
16 समसामयिक अंतर्विरोधों से गुज़रती हुई सुन्दर लोहिया की कविताएं |
शोध – पत्र प्रकाशित :-
1. आठवें दशक की हिंदी कविता ,( हाईफन अंतर राष्ट्रीय शोध पत्रिका )
2. कँवर दिनेश के काव्य में बिम्ब – विधान ,( हाईफन अंतर राष्ट्रीय शोध पत्रिका )
3. हिंदी और क्षेत्रीय भाषा का सम्बोधन , आधुनिक संदर्भ में , ( हाईफन अंतर राष्ट्रीय शोध पत्रिका )
4. हिंदी कथा साहित्य में महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में ,( विज्ञान और समाज विज्ञान राष्ट्रीय शोध पत्रिका )
5. मानव मूल्य और साहित्य सृजन की प्रासंगिकता ( शोध धारा )
6. यथार्थ के नए धरातल पर स्वातंत्र्योत्तर हिंदी कहानी ( रिसर्च लिंक )
7. मंगलेश डबराल की कविताओं में यथार्थबोध ( रिसर्च लिंक )
8. बाज़ारवाद और हिंदी साहित्य दशा और दिशा (समारिका )
9. संतों की वाणी में क्रांति चेतना ( कबीर लिए मशाल हाथ , वाणी प्रकाशन )
10. कँवर दिनेश के काव्य में भाषिक रूपांतरण ( वाग्प्रवाह )
11. साहित्य और परिवेश साहित्य के परिप्रेक्ष्य में ( युगशिल्पी )
12. कँवर दिनेश का काव्य अनुभूति का भाषिक रूपांतरण ( पाश )
13 . राजी सेठ के साहित्य में व्यक्त संवेदना ( विश्वभारती )
14 . पहले दशक की काव्यात्मक अभिव्यक्ति ( किशोर विद्या निकेतन )
15 . साहित्य के परिप्रेक्ष्य में भूमंडलीकरण और नारी ( हिंदी अनुशीलन )
16 . पहाड़ी भाषा और हिमाचल की बोलियां ( चिंतन अंतर राष्ट्रीय शोध पत्रिका)
17 .समकालीन हिंदी साहित्य में पंजाब के साहित्य की भूमिका ( विश्वभारती )
18 . कवि अज्ञेय ; भग्नदूत से सागरमुद्रा तक ( शोध धारा )
19 . हिमाचल की पहाड़ी भाषा और लोकगीतों की झलक ( शिखर सामयिक )
20 . आचार्य विष्णुकांत शास्त्री , साहित्य के फलक पर ( शिखर सामयिक )
21 . सूर का मन वृंदावन ,महाकवि सूरदास ( प्रकाशन संस्थान )
22 . भूमंडलीकरण और हिंदी पत्रकारिता , निर्मलपब्लिकेशन दिल्ली .
23 . आधुनिक कविता के विविध आयाम , शोध धारा .
24 . साहित्य का सहित भाव व आत्मविज्ञापन का साहित्य संदर्भ : आत्मकथा ,नव उन्नयन , सहृदय , दिल्ली .
25 . हिंदी कविता वर्ष उन्नीस सौ अस्सी के बाद एक अवलोकन ( शोध धारा
26. पाठालोचन का इतिहास और विसंगतियां ( नूतन वाग्धारा )
अंतरराष्ट्रीय सेमीनार , शोध पत्र प्रस्तुति :-
1 . 21 ,22 दिसंबर ,2008, उपाधि पी . जी. कॉलेज ,पीलीभीत ,आधुनिक परिप्रेक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता , शोध पत्र प्रस्तुति .
2 . 10 , 11 फरवरी ,2011 , डी. ए. वी . कॉलेज यमुनानगर , प्रवासी हिंदी साहित्य में व्यक्त मानवीय संवेदना , शोध पत्र प्रस्तुति .
3 .12 ,13 जनवरी , 2013 ,लखनऊ विश्वविद्यालय , लखनऊ , आधुनिक काल में राष्ट्रीय चेतना , शोध पत्र प्रस्तुति .
4. 18, 19 अक्तूबर , 2014 ,राजकीय महाविद्यालय कुल्लू , सिनेमा और आज के समाज की नारी , शोध पत्र प्रस्तुति .
5 4-5 नवम्बर 2017 , इक्कीसवीं सदी में विश्व के धरातल पर हिन्दी साहित्य “ बीज वक्ता के रूप में आमंत्रित
राष्ट्रीय सेमिनार शोध पत्र प्रस्तुति
1 . 21 , 22 ,जनवरी , 2005 , महिला हिंदू कॉलेज , सोनीपत , कबीर की प्रासंगिकता , शोध पत्र प्रस्तुति .
2 . 11 , 12,नबम्वर 2005, ओरई कॉलेज ओरई , उ. प्र ., दलित विमर्श और हिंदी साहित्य , शोध पत्र प्रस्तुति .
3 . 23 , जनवरी , 2009 , साहित्य आदर्श कॉलेज जबलपुर , आधुनिक हिंदी कविता भारतीय जीवन मूल्य के संदर्भ में , शोध पत्र प्रस्तुति .
4 . 24 , जनवरी 2009 , साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली , भक्ति काल में बौद्ध धर्म की प्रासंगिकता , शोध पत्र प्रस्तुति .
5 . 21 ,22 ,मार्च , 2009 , दयानंद वैदिक पी . जी . कॉलेज , ओराई , हिंदी कविता में नारी कामायनी की दृष्टि में , शोध पत्र प्रस्तुति .
6 . 31 , अक्टूबर , 2009 , राजकीय महाविद्यालय मंडी, मानवीय मूल्य और सिद्धांत ,साहित्य के परिप्रेक्ष्य में , शोध पत्र प्रस्तुति .
7 . 19 , फरवरी ,2010 , विद्यांत हिंदू पी. जी. कॉलेज , लखनऊ , आधुनिक सभ्यता में भाषा और साहित्य, शोध पत्र प्रस्तुति .
8 . 3 ,4 , सितम्बर ,2010 ,माता भगवती देवी राजकीय महाविद्यालय अम्बलखेरा आगरा ,झूठ और सच के फ़लक पर भारतीय नारी , साहित्य के परिप्रेक्ष्य में , शोध पत्र प्रस्तुति .
9 . 23, 24 , सितम्बर ,2010 , कन्या महाविद्यालय जालंधर ,हिंदी कथा साहित्य ; महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में , शोध पत्र प्रस्तुति .
10 .22 , अक्टूबर , 2010 , शासकीय विलास कला महाविद्यालय बिलासपुर , राष्ट्रीय क्षितिज पर हिंदी का स्वरूप , शोध पत्र प्रस्तुति .
11 . 23 , अक्टूबर , 2010 , गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय , पलवल , बाज़ारवाद के दौर में हिंदी साहित्य , शोध पत्र प्रस्तुति .
12 . 27 , अक्टूबर , 2010 , कमला नेहरु महाविद्यालय फगवाड़ा , समकालीन हिन्दी साहित्य में पंजाब के साहित्य की भूमिका , विशेष वक्तव्य ,प्रस्तुति .
13 . 14 , 15 , नवंबर , 2010 , महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय मुरादाबाद , भूमंडलीकरण और हिंदी पत्रकारिता , शोध पत्र प्रस्तुति .
14 . 27 , 28 , नवंबर , 2010 , ए. पी . जे . कन्या महाविद्यालय चरखी दादरी , साहित्य परिवेश संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में
15 . 21 , दिसंबर, 2010 अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर , आधुनिक हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना , शोध पत्र प्रस्तुति .
16 . 16 , 17 ,जनवरी , 2011 , आगरा कॉलेज आगरा , प्राचीन भारतीय संस्कृति में मानवीय मूल्य और सिद्धांत , शोध पत्र प्रस्तुति
17 . 27, 28, जनवरी , 2011 , बद्री विशाल पी .जी . कॉलेज फर्रुखावाद , लोक साहित्य मिथ और लोक संस्कृति , शोध पत्र प्रस्तुति .
18 . 29 , 30 ,जनवरी 2011 , तिलक कॉलेज ओरई, इक्कीसवीं सदी और भारतीय नारी साहित्य के परिप्रेक्ष्य में , शोध पत्र प्रस्तुति .
19 . 31 , जनवरी 2011 ,श्री आदर्श संस्कृत कॉलेज रामनगर , हिंदी भाषा में संस्कृत की भूमिका , शोध पत्र प्रस्तुति .
20 . 10 ,11 , फरवरी 2011 ,डी . ए . वी . कॉलेज यमुनानगर , प्रवासी भारतीय साहित्य में व्यक्त संवेदना , शोध पत्र प्रस्तुति .
21 . 12 , फरवरी 2011 , लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर , हिंदी भाषा में हिमाचली बोलियों का सम्बन्ध , विशेष वक्तव्य .
22 . 20 ,21 ,फरवरी 2011 ,महात्मा गाँधी पी . जी . कॉलेज फतेहपुर , समकालीन साहित्य में स्त्री विमर्श ,शोध पत्र प्रस्तुति .
23 . 25 , फरवरी 2011 , दिल्ली विश्वविद्यालय , दिल्ली , साहित्य का सहित भाव और आत्म विज्ञापन का साहित्य , शोध पत्र प्रस्तुति .
24 . 4 , फरवरी 2011 , महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक , संत दादू दयाल की वाणी की प्रासंगिगता , शोध पत्र प्रस्तुति .
25 . 13 , 14 , मार्च 2011 ,दयानंद वैदिक पी . जी . कॉलेज, ओरई ,आतंकवाद की यथार्थ तस्वीर अर्थ व्यवस्था और साहित्य के परिप्रेक्ष्य में , शोध पत्र प्रस्तुति .
26 . 21 ,22 , मार्च 2011 , महात्मा गाँधी पी . जी .कॉलेज , फतेहपुर , हिंदी कथा साहित्य में नारी विमर्श , शोध पत्र प्रस्तुति .
27 . 26 ,27 ,मार्च 2011 , वाई . एस .डी . शिमला , स्वयं संस्था समूह में नारी का सशक्त रूप साहित्य की दृष्टि से , शोध पत्र प्रस्तुति .
28 . 29 ,30 ,मार्च 2011 ,दीनदयाल उपाध्याय पीठ , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , शिमला , पंडित दीनदयाल उपाध्याय का चिंतन , शोध पत्र प्रस्तुति
29 . 13 , अप्रैल , 2011 , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र , अज्ञेय के व्यक्तित्व की प्रासंगिकता वर्तमान साहित्य के संदर्भ में , शोध पत्र प्रस्तुति .
30 . 20, जून , 2011 से 16 जुलाई , 2011 , यू . जी . सी . अकादमिक स्टाफ कॉलेज ,शिमला , उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भागेदारी .
31 . 6 .अगस्त , 2011 भगवान जगन्नाथ मंदिर , दिल्ली , तुलसी साहित्य में जीवन मूल्य , शोध पत्र प्रस्तुति .
32 . 6 .अक्टूबर , 2011 ओरई कॉलेज ओरई ,नयी सदी का साहित्य और मानवीय संवेदना , शोध पत्र प्रस्तुति .
33 . 28 , 29 , जनवरी , 2012 , तिलक कॉलेज ओरई , नयी सदी का पहला दशक और नारी जीवन , शोध पत्र प्रस्तुति .
34 . 2 ,3 ,मार्च , 2012 , राजीव गाँधी महाविद्यालय , शिमला , बाज़ारवाद और भूमंडलीकरण के दौर में साहित्य और पत्रकारिता , शोध पत्र प्रस्तुति .
35 .13 ,14 मार्च 2012 , विवेकानंद ग्रामों उद्योग पी . जी . कॉलेज , ओरई , समकालीन कविता में व्यक्त समाज और संवेदना , शोध पत्र प्रस्तुति .
36 . 16 , 17 ,मार्च 2012 , महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , रोहतक , इक्कीसवीं सदी का मनुष्य कहानी के मध्य नारी , शोध पत्र प्रस्तुति .
37 . 13 जुलाई ,2012, भीमराव आंबेडकर पीठ , हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय , शिमला , मानव समाज धर्म , संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व , शोध पत्र प्रस्तुति.
38 . 10 से 12 अक्टूबर ,2012 , भारतीय राज भाषा आयोग देहरादून से प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, शिमला ,राज भाषा हिंदी का स्वरूप , विशेष वक्तव्य
39 . 16 ,नवंबर 2012 से 15 दिसंबर 2012 , यू .जी . सी . अकादमिक स्टाफ कॉलेज , शिमला , पुनश्चर्या कार्यक्रम में प्रतिभागिता .
40. 12 ,13 , जनवरी , 2013 , लखनऊ विश्वविद्यालय , लखनऊ , अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी , आधुनिक काल में राष्ट्रीय चेतना , शोध पत्र प्रस्तुति .
41 . 21 , फ़रवरी , 2013 , शासकीय तिलक पी . जी. कॉलेज , कटनी , मोबाइल फोन का साहित्यिक भाषा पर प्रभाव , शोध पत्र प्रस्तुति .
42 . 23 , फरवरी ,2013 ,श्री लाल बहादुर शास्त्री महिला महाविद्यालय ,बरनाला , उत्तर आधुनिकता में संत साहित्य की प्रासंगिकता , स्रोत वक्तव्य .
43 .24 ,25 , मार्च ,2013 , जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय ,बाराबंकी , भारतीय साहित्य में सूचना तकनीक की प्रासंगिकता , शोध पत्र प्रस्तुति .
44 . 29,30, मार्च ,2013 , नव उन्नयन साहित्यिक सोसईटी ,दिल्ली विश्वविद्यालय ,दिल्ली , हिंदी साहित्य और उपभोक्तावादी बाज़ार , शोध पत्र प्रस्तुति .
45. 28, 29, मार्च , 2014, शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय , गुना मघ्यप्रदेश , हिंदी की राष्ट्रीय काव्यधारा एवं सही कवि सरल एक योद्धा के रूप में , शोध पत्र प्रस्तुति |
46. 5,6, अप्रैल , 2014,एस . वी. राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं , हिमाचल प्रदेश , उत्तर आधुनिक काल में खाद्य सुरक्षा भारत के सन्दर्भ में , शोध पत्र प्रस्तुति |
47. 22 , 23, मई , 2014 , संस्कृत विभाग , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , शिमला , ज्ञान और कर्म : परम्परा और संस्कृति के मर्म हमारे वेद, शोध पत्र प्रस्तुति |
48 . 11 , 12 नवम्बर , 2014 राजकीय महाविद्यालय , कुल्लू , अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी , सिनेमा में नारी की भूमिका , शोध पत्र प्रस्तुति |
49.राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला , हिमाचल प्रदेश में , निर्माण बनाम निर्मिती , विषय पर शोध पत्र प्रस्तुति |
50. इतिहास संकलन समिति , नेरी हमीरपुर , हिमाचल प्रदेश में, लोकगाथा की भूमिका इतिहास लेखन में , विषय पर शोध पत्र प्रस्तुति |
51.उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र , राजकीय महाविद्यालय , संजौली , शिमला हिमाचल प्रदेश , में पत्रकारिता और आज का समाज , विषय पर शोध पत्र प्रस्तुति हेतु संस्तुति
52 .आई . आई. एच. एस.हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , ज्ञान पथ , शिमला , में हिमाचल की पहाड़ी भाषा का हिन्दी साहित्य में अवदान , विषय पर स्रोत वक्तव्य |
53 .राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में , अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिन्दी नाटकों में लक्ष्मी नारायण लाल की भूमिका शोध पत्र , प्रस्तुति |
54. उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय , संजौली , शिमला में , दलित साहित्य के प्रणेता : ओमप्रकाश वाल्मीकि , विषय पर बीज वक्तव्य |
55. 3-4 मार्च , 2018 को लोकपरमपरा और पर्यटन विषय पर देव सदन कुल्लू में अन्तर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन |
56. 25 जून , 2018 , सरकारी कार्यालय में हिन्दी का सरलतम उपयोग विषय पर , हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संस्थान में स्रोत वक्ता के रूप में आमंत्रण |
57. 5 सितम्बर 2018 , राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस पर निदेशालय से प्रकाशित स्मारिका में आलेख प्रकाशित विषय – सर्वांग शिक्षा दर्शन अनिवार्य
58 . मानव संसाधन विकास केन्द्र , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला , में स्रोत वक्ता के रूप में आमन्त्रण |
संपादन :-
1 . शिखर सामायिक , अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका , का सम्पादन .
2 . हाईफन , अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका , सह – सम्पादन .
3 . चिंतन , अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ,सह – सम्पादन .
4 . विश्व भारती , राष्ट्रीय शोध पत्रिका , सह – सम्पादन .
5 . वाग्प्रवाह ,राष्ट्रीय शोध पत्रिका ,विषय विशेषज्ञ समिति सदस्य .
6 . शोध धारा , राष्ट्रीय शोध पत्रिका , परामर्श मंडल सदस्य .
सदस्य :-
1 . भारतीय हिंदी परिषद प्रयाग , आजीवन सदस्य .
२. भारतीय भाषा परिषद कोलकाता , आजीवन सदस्य .
2 . अनुवाद परिषद दिल्ली , आजीवन सदस्य .
3 . नव उन्नयन साहित्यिक संस्था , आजीवन सदस्य .
4 . विभिन्न विश्वविद्यालयों में पी -एच.डी. शोध परीक्षक सदस्य .
5 . सदस्य कार्यकारी परिषद् , हिमाचल कला भाषा संस्कृति अकादमी , हिमाचल प्रदेश |
5 . सदस्य कार्यकारी परिषद् , हिमाचल कला भाषा संस्कृति अकादमी , हिमाचल प्रदेश |
सम्मान :-
1 . रिसर्च लिंक सारस्वत सम्मान , 2011 .
2 . राष्ट्रीय साहित्य रत्न सम्मान , 2011 .
3 . साहित्य श्री सम्मान , 2011 .
4 . मणि रत्न शिक्षक गौरव सम्मान , 2011 .
5 . राजभाषा विशिष्ट सम्मान , 2012.
6 . भारतेन्दु राजभाषा साहित्य सम्मान , 2012 .
7 . डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान , पूर्वोत्तर साहित्य अकादमी , शिलोंग , 2013
8. सरिता लोकसेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2014 का साहित्य रत्न सम्मान .
9. साहित्य वांग्मय कोलकाता द्वारा वर्ष 2014 .का प्रज्ञा भारती सम्मान .
10 पूर्वोत्तर साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2018 का सारस्वत सम्मान
११ . अंतर राष्ट्रीय तथागत सम्मान 2019
१२. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल राष्ट्रीय सम्मान 2019
१३ आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री सम्मान 2019
११ . अंतर राष्ट्रीय तथागत सम्मान 2019
१२. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल राष्ट्रीय सम्मान 2019
१३ आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री सम्मान 2019
पत्राचार
डॉ. इन्द्र सिंह ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय संजौली , शिमला 171006
E.mail – shikharjournals@gmail.com
Comments
Post a Comment